THANKS FOR BIENG A PART OF AAP IAS FAMILY..

WE ARE TRYING TO STREAMLISE YOUR PREPRATION AND FOR THAT WE WILL CONTINUOSLY UPDATE THE MATERIAL HERE IN THE APP ITSELF.. SO STAY CONNECTED...

HELP US TO IMPROVE OUR SERVICES

YOU KNOW VERY WELL WE DONT CHARGE YOU ANYTHING FOR OUR ANY COURSE... BUT IN CASE YOU WANT US TO IMPROVE OUR INFRASTRUCTURE YOU CAN DONATE US VIA PHONEPAY/GOOGLEPAY/PAYTM ON`8909039409 SO THAT WE CAN BUY A ADD FREE HOSTING SPACE..

OUR UPCOMING COURCES

SOON WE WILL LAUNCH A EXAUSHSTIVE COURSE COVERING UPSC CSE EXAM BY EXPERT MENTORS TILL THEN STAY TUNED WITH US FOR SUGGESTIONS WHATSAPP US AT 9999494360

SEND YOUR MAINS AND PRELIMS COPIES

Go to FEEDBACK SECTION AND SEND YOUR COPIES BY EMAIL TILL 7 PM AFTER THAT NO COPIES WOULD BE CHEACKED..

Thursday, January 2, 2020

What should be strategy for Upsc Prelims 2020,Strategy for 3 months before prelims.



http://www.youtube.com/AAPIAS

As the dawn breaks on the 1st of January 2020, we stand at the beginning of a new year and also stepping into a new decade. All the aspirants who had been preparing for the UPSC CSE examination, remember this year will mark the before and after scenario in your life.
If you have been preparing diligently till now, sweat even more. And for those who have regrets regarding your level of preparation, this is the right time, you can still reach your goal if you put the right efforts.

The road to success is never an easy one and you should not flatter, push the limits of your will power and keep walking.

AAP IAS Team is here to help you in making this a remarkable year. We have planned various initiatives that will enable you to streamline your preparation.


We have been providing you the CURRENT AFFAIRS PDF'S for the most important topic of the MONTH and the consolidated pdfs at the end of the month to act as a point of reference for current affairs.

Prelims revision 2020 : Current Affairs Revision for Prelim 2020 UPSC/CSE/IAS :
 https://www.youtube.com/playlist?list=PL02Om5J8CyLhzEAlMhWmKrWQ4UMxpVn95


To enhance the coverage of the current affairs we had been providing the daily current affairs MCQ in our youtube channel from now to make you familiarize with the UPSC CSE Prelims pattern.THE LINK OF WHICH IS AS FOLLOWS-

● Daily current affairs mcq discussion :
 https://www.youtube.com/playlist?list=PL02Om5J8CyLhuuThyPidYLQjEfeovMvYj



There is How to Prepare Series available on YouTube to give you insights regarding the Prelims Strategy 2020. You can check that out on the link below:

● कोचिंग के बिना भी आप कैसे बनेंगे आईएएस/आईपीएस |How to prepare for Upsc without Coaching.| |AAP IAS|:
 https://www.youtube.com/playlist?list=PL02Om5J8CyLhV937XeUOGSaW7xRb3nQlY

We have also been able to successfully engage with you for Mains Answer Writing Review through telegram group/Whatsapp Group :

Join telegram group :
 https://t.me/upscmains_answer

Whatsapp group by giving details to admin :
https://wa.me/919999494360

This year we are planning to go beyond this and do the heavy lifting for you, so you could concentrate on your preparation.


On the demand of aspirants, we will be organizing Ask me Anything session soon before prelims, where you can ask us any doubt regarding your preparation on our youtube channel so subscribe it and press🔔 notification on..

http://www.youtube.com/c/AAPIAS

We are also very pleased to announce the launch of the Prelims PREVIOUS YEAR ANALYSIS SERIES 2020 (SAMIKSHA SERIES) with analysis of paper from 1985 to 2019 developed by UPSC CSE Toppers.,first lecture of which is out of polity.

Indian Polity UPSC PRELIMS 2020 | Previous Year IAS Questions:
 https://www.youtube.com/playlist?list=PL02Om5J8CyLhXqK4RjAH8MjQAHFTvajWv


We have many other initiatives also planned up and will need your email id, so we could inform you about all the happenings. Fill out this form for getting all the latest updates from us.

 https://forms.gle/MB8dF1uEWM3epya59


This year is going to a very eventful year for you as well as for us and we intend to make it a very successful and fulfilling year.


Don't forget to join us on :
Youtube :

http://www.youtube.com/AAPIAS

Facebook group through this link-

www.facebook.com/AAPIAS14

Telegram through this link-

https://t.me/AAPIAS

Your success is our success and  we are happy to see you here..
Please save this number for future update
😊✍

Team AAP IAS WISHES YOU A VERY HAPPY NEW YEAR. May this year you realize all your dreams.

REGARDS :
TEAM AAP IAS

https://wa.me/919999494360

Sunday, December 29, 2019

💥 Motivational Story Of The Day 💥 ​​✨ Student Learns of a Greed


A student asked his teacher, “What is Greed?” The teacher said, “In order to answer your question, go through the chocolate factory next to our school and pick the one chocolate you like the most. But there is a rule. As you pass through the factory, you can not turn back. You must pick the chocolate as you go forward only.”

The student went to the chocolate factory. As he walked through, He saw the one chocolate wrapped nicely, he instantly liked it but he wondered that he may find much bigger one further. So, He walked further, then he saw another chocolate. But again, he thought the same. When he started to reach near the end of the factory, he couldn’t see any chocolates as big as the one he didn’t pick earlier and started to regret his decision of letting it go.

Finally, he gave up. He went back to the teacher with an empty hand and gave an explanation of what he did.

The teacher told him, “You did like the one chocolate very much but still you kept looking for a bigger one. And later you realized that what you let go off was the best chocolate you could find there. That my dear is called Greed.”

Moral: We let go of many good things in our life because of our greed of having even better things. Our Human Nature is such that we always want better and better. But in the search of better, we let go of many good things which could have given us similar satisfaction and made us happy. Learn make your choice wisely.

Saturday, December 28, 2019

MPPSC 2019 “आखिरी 15 दिन की रणनीति”


टीम आप आईएएस।

1 .अब कोई नयी किताब या मैगजीन ना खरीदे
2 .सभी सब्जेक्ट्स को 31 दिसंबर तक याद कर लें
3 .1 से 10 जनवरी के बीच पूरे सिलेबस का 2 बार रिवीजन कर लें
4 .अब तक जो टेस्ट दिए हैं उन पेपर्स का भी रिवीजन कर लें
5 .10 जनवरी से पहले कम से कम 10 फुल मॉक टेस्ट सॉल्व करें.जो सेक्शन के सवाल ना बने उस सेक्शन को अपनी बेसिक बुक/नोट्स से फिर से याद करें.
6 .परीक्षा से पहले CSAT के कम से कम 10 मॉक टेस्ट सॉल्व कर लें. जिस सेक्शन में दिक्कत हो उसके ज्यादा प्रैक्टिस सेट सॉल्व करें
7 .किसी भी सब्जेक्ट में अब कुछ नया ना पढ़ें. अब आपका दिमाग नए फैक्ट याद नहीं कर पायेगा
8 . MPPSC की तैयारी कर रहे दूसरे स्टूडेंट्स से दूर रहे.अब किसी को देखकर अपनी तैयारी को ना तो जज करें और ना ही अपने पढ़ाने का तरीका बदलें
9 . हर दिन कम से कम 7 -8 घंटे की नींद लें और पढाई का किसी भी तरह का कोई प्रेशर ना लें.

10 . अब अगले 15 दिन का ना तो कोई टाइम टेबिल बनाएं न कोई डेली टारगेट तय करें. बस एक अच्छा रूटीन फॉलो करें..और कुछ भी हो जाएँ किसी भी कारण से अपना रूटीन ना बदलें
11 . अगले 15 दिन में किसी भी नए आदमी से ना मिलें ना ही कोई नयी हॉबी/रेस्टोरेंट/मूवी देखें.कुल मिलाकर अगले 15 दिनों में दिमाग को किसी नयी चीज़ में ना लगाएं
12 . सबसे जरुरी बात- जितना संभव हो सके किसी दोस्त या रिश्तेदार से बात ना करें. केवल परिवार के सदस्यों या रूममेट्स से बात करें. क्योंकि इस समय ना तो आपको किसी क्रिटिक की जरुरत है और ही किसी सहारे की.



याद रखिये.........
‘MPPSC पढ़ाई से ज्यादा कॉमनसेंस का एग्जाम है’
और आपका कॉमनसेंस तब अच्छे से काम करता है
“जब आप खुश हों और आत्मविश्वास से भरे हों..
हमारे यूट्यूब चैनल आप आईएएस पर आपको बहुत सी वीडियोज मिल जाएंगी उन्हें एमपीपीएससी के लिए जरूर देखें।


UPSC Civil Services Exam: Prelims and mains 2020 की तैयारी के लिए पढ़ें ये किताबें .....!



UPSC (IAS) Prelims and mains 2020 एग्जाम 31 मई को आयोजित किया जाएगा.

UPSC Civil Services Exam 2020: (Union Public Service Commission)  यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है.  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार उपस्थित होते हैं. हर उम्मीदवार पहले प्रयास में परीक्षा को क्रैक करना चाहता हैं, लेकिन वास्तव में बहुत कम ऐसा कर पाते हैं. सिविल सर्विस एग्जाम पास करने का सक्सेस रेट 0.2% है. 1000 में 2 लोग इस एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं.

UPSC (IAS) Prelims 2020 एग्जाम 31 मई को आयोजित किया जाएगा. UPSC Annual Calendar 
2020 देखने के लिए क्लिक करें. जानें UPSC (IAS) Prelims की तैयारी के लिए किताबें.

हिस्ट्री और इंडियन कल्चर के लिए:-
मॉडर्न हिस्ट्री के लिए-
1. A  History of Modern India by Bipin chandra
2. वर्ल्ड हिस्ट्री by Norman Lowe
3. ‘Concise History of Modern India’ by सुजाता मेनन

प्राचीन इतिहास के लिए- Ancient India by  R.s sharma (Old NCERT)
-मध्यकालीन इतिहास के लिए- History of Medieval India by Satish Chandra (Old NCERT)
N. C. E. R.T(6 to 12) History

-इंडियन कल्चर के लिए
1.‘Facets of Indian Culture’ by स्पेक्टर्म
2. Art and Culture by नितिन सिंघानिया
3. CCRT website

भौतिकी भूगोल (Physical Geography) के लिए
1. Certificate Physical and Human Geography by God cheng Leong (Geography) 
2. Maps Oxford School Atlas by Oxford Publisher
भारतीय भूगोल के लिए- India: Physical Environment (NCERT)
3.N. C. E. R.T (6 to 12) Geography

Economy के लिए
1.India People and Economy (NCERT)
2.Indian Economy by Ramesh Singh
3. Recent Economic Survey
4..N. C. E. R.T( 11 to 12th) Economy

राजनीति (Polity) के लिए-
 1. Indian Polity by लक्ष्मीकांत
2.An Introduction to the Constitution of India by डी डी बसु
3.The Constitution of India by पी एस बक्शी
4.Old NCERT books for Indian Polity
5.N. C. E. R.T(9 to 12) Polity

करंट अफेयर्स के लिए:-
दैनिक, मासिक और साप्ताहिक करंट अफेयर्स के लिए-
1. The Hindu
2. PIB (pib.gov.in)
3.The economy time
4. Insight IAS and vajiram ias

Science & Tech के लिए:-
1. Notes by Shankar IAS
2. Daily Newspapers
3. ISRO website

Environment & Ecology के लिए-
 1. Recent Events on Climate change through Newspapers
2. NIOS Study Materials
इसी क्रम में हम अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से आपको प्रीलिम्स का क्रैश कोर्स देंगे तो अभी सब्सक्राइब करे।
http://www.youtube.com/c/AAPIAS

Friday, December 27, 2019

IAS Toppers की IAS Prelims की रणनीति


सिविल सेवा
IAS Toppers की IAS Prelims की रणनीति
IAS Toppers की रणनीति को IAS उम्मीदवार अक्सर IAS Exam पास करने की प्रभावी मूल योजना के रुप में देखते हैं। IAS उम्मीदवारों को IAS Toppers द्वारा सुझाई गयी किताबो अथवा अन्य अध्ययन सामग्रियों पर ध्यान देना चाहिए। यहां हम IAS Toppers द्वारा अपनाई गयी IAS Prelims Exam की रणनीति प्रस्तुत कर रहे हैं।

 Toppers को अक्सर हमारे देश के मेहनती छात्रों के लिए रोल मॉडल के रूप में माना जाता है। IAS उम्मीदवारों को IAS Toppers द्वारा पढ़ी गयीं पुस्तकों, उनके द्वारा उपयोग में लाये गए विभीन्न स्रोतों और अध्ययन सामग्री के बारे में जानना चाहिए एवं उन्हें उपयोग में लाना चाहिए.

IAS Toppers की प्रभावी रणनीति का अनुसरण भी उनकी सफलता में योगदान दे सकता है। यहां हम IAS Toppers जैसे जसमीत सिंह संधू, इरा सिंघल, नितिन संगवान इत्यादि द्वारा अपनाई गयी IAS Prelims Exam की रणनीति प्रस्तुत कर रहे हैं।

Jasmeet singh IASजसमीत सिंह संधू (RANK 3, सीएसई -2015)

जसमीत सिंह संधू सीएसई परीक्षा 2015 में 3rd रैंक धारक हैं। जसमीत सिंह संधू IIT Roorkee के एक इंजीनियर हैं और वर्तमान में एक IRS अधिकारी हैं और सहायक आयुक्त के रूप में तैनात हैं। उन्होंने अपने IAS के चौथे प्रयास में रैंक 3 हासिल किया है, लेकिन वह सिविल सेवा परीक्षा में लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं।

IAS Prelims की अपनी रणनीति के बारे में वे कहते हैं कि IAS परीक्षा के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण होना बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए उम्मीदवारों को IAS Prelims, IAS मुख्य परीक्षा और IAS साक्षात्कार के लिए एकीकृत एवं व्यापक तैयारी करनी चाहिए। अधिक जानने के लिए देखें विडियो..

IAS Tips by Siddharth Jainसिद्धार्थ जैन (RANK 13, सीएसई-2015)

सिद्धार्थ जैन IIT Roorkee से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उन्होंने 2015 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 13वी रैंक हासिल की है और आशा व्यक्त की कि वह कई उम्मीदवारों को इसे उत्तीर्ण करने के लिए प्रेरित करे।

IAS Prelims की तैयारी के बारे में वह सुझाव देते हैं कि उम्मीदवारों को अपनी सोचने की शैली में सुधार करना चाहिए तथा उन बातों को भी समझना चाहिए जो सीधे सीधे नही कही गयीं हो यानि जिनका अर्थ निहित हो. IAS Prelims में कई प्रश्नों को केवल विकल्पों के माध्यम से हल किया जा सकता है जिसका अभ्यास करना बहुत आवश्यक है। उस सहज कौशल को सुधारने के लिए, IAS उम्मीदवारों को बहुत सारे mock test देने चाहिए। इसके अलावा, IAS उम्मीदवारों को बुनियादी अध्ययन सामग्री जैसे NCERT और बुनियादी पुस्तकों को अच्छी तरह पड़ना चाहिए। अधिक जानने के लिए देखें विडियो..

Nitin Sangwan IASनितिन सांगवान (RANK 28, सीएसई - 2015)

नितिन संगवान सीएसई परीक्षा 2015 में 28वीं रैंक धारक हैं। नितिन संगवान ने चाकरी दादरी हरियाणा से अपनी पढ़ाई की थी। उन्होंने IIT MADRAS से MBA किया था और इससे पहले, उन्होंने हरियाणा के इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। IAS Exam देने के समय वह 27 साल की आयु को पार कर चुके थे और IAS परीक्षा की तैयारी करने के समय वो इन्फोसिस में काम कर रहे थे।

IAS Prelims की तैयारी के बारे में वे कहते हैं, IAS Prelims के लिए विशेष रूप से कोचिंग लेना, IAS Prelims परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा, एक समर्पित IAS उम्मीदवार ऑनलाइन स्रोतों से मार्गदर्शन लेकर और UPSC द्वारा दिए गए Syllabus का विश्लेषण करके परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकता है। वह बताते है कि IAS Prelims में विषय विशिष्ट ज्ञान की आवश्यकता होती है और इसलिए सभी विषयों को तैयार किया जाना चाहिए। 

इरा सिंघल (RANK 1, सीएसई -2014)

ईरा सिंघल की UPSC IAS परीक्षा 2014 में प्रथम रैंक है और उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के लिए सभी बाधाओं को पार किया है। वह बताती है कि उम्मीदवारों को IAS की तैयारी का आनंद लेना चाहिए ताकि वे स्वयं पर दबाव न महसूस करें। इसके अलावा, उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे किसी भी विषय के बारे में पूर्वानुमान न लगायें तथा पूरे IAS syllabus पर ध्यान दे ताकि परीक्षा में वो आश्चर्यचकित न हो।


ANANYA MITTAL IASअनन्य मित्तल (RANK 85, सीएसई -2014)

अनन्य मित्तल ने अपनी प्रथम प्रयास में IAS परीक्षा 2014 में सफलता प्रोप्त की और 85वां रैंक हासिल की। उन्होंने अपने अनुभव और रणनीतियों को साझा किया है जो IAS Prelims की परीक्षा के लिए तैयारी के दौरान उम्मीदवारों के लिये सहायक होगा। उनका कहना है कि कम से कम एक साल पहले ही IAS की तैयारी शुरू कर देना चाहिए, ताकि पुर्नावृत्ति के लिए समय शेष हो। उन्होंने पूरे साल IAS Prelims के लिए तैयारी की थी लेकिन अंत के 3 महीने केन्द्रित रूप से IAS Prelims के Syllabus को तैयार किया था।

IAS Prelims के लिए, सामान्य अध्ययन की कुछ मानक किताबें जैसे भारतीय राजव्यवस्था के लिए लक्ष्मीकांत, आधुनिक इतिहास की स्पेक्ट्रम को पड़ना आवश्यक माना है और mock test से अभ्यास करने पर इन्होने भी जोर दिया है।

आदित्य रंजन (RANK 99, सीएसई -2014)

आदित्य रंजन एक कंप्यूटर इंजिनियर हैं, जो की एक एमएनसी में कार्यरत थे जब उन्होंने IAS परीक्षा 2014 में 99वां रैंक हासिल की । उनकी रणनीति पारंपरिक थी तथा उन्होंने IAS Prelims के Syllabus को बहुत अच्छी तरह से तैयार किया था। उनका मानना है कि पहले पारंपरिक टॉपिक्स पर पकड़ बनाओ, फिर करंट अफेयर्स की तैयारी करें क्योंकि  करंट अफेयर्स अधिक अप्रत्याशित होता है। CSAT के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पृष्ठभूमि होने की वजह से ज्यादा प्रयास नहीं किया, लेकिन उन्होंने भी IAS Prelims परीक्षा के लगभग 10-12 mock test paper से अभ्यास किया था। 

रिशव गुप्ता (रैंक 37, सीएसई -2013)

रिशव गुप्ता ने IAS परीक्षा 2013 में 85वां रैंक हासिल किया। IAS Prelims के लिए उनकी रणनीति बहुत ही मूलभूत थी क्योंकि उन्होंने सभी विषयों के आधारभूत टॉपिक्स पर अधिक बल दिया। उनका मानना था कि IAS Prelims की तैयारी में IAS अभ्यर्थी को सभी विषयों की जानकारी होनी चाहिए।

निष्कर्ष

उपरोक्त सभी IAS Prelims की रणनीतियाँ अपने आप में बहुत ही विविध हैं और यह IAS अभ्यर्थियों को भ्रमित भी कर सकती हैं। इसलिए सभी अभ्यर्थि को अपनी कुशलताओं और कमियों को आंक कर ही इन रणनीतियों का अनुसरण करना चाहिए। इन सभी रणनीतियों का मूल एक ही सच्चाई है कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है और सफल होने के लिए सभी को कठिन परिश्रम करना अनिवार्य है।

सभी उपरोक्त रणनीतियों का सारांश यह भी है कि सभी IAS उम्मीदवारों को दुनिया में घट रहीं सामाजिक आर्थिक घटनाओं पर विशेष ध्यान बनाये रखना चाहिए। इसके अलावा, IAS उम्मीदवारों को अर्थशास्त्र और राजनीति के मजबूत मौलिक सिद्धांतों को मौजूदा मुद्दों के साथ सम्बन्ध स्थापित करना आना चाहिए।

Saturday, November 9, 2019

DAILY ANSWER WRITTING INITIATIVE-QUESTION ON CAPITAL PUNISHMENT








Que. Capital punishment is retributive justice and its effectiveness in curbing crime is contested. In this light, critically examine the need for continuance of capital punishment in India. (250 words)

-AMIT SINGH (A MEMBER OF TEAM AAP IAS)



Approach:

Give a short explanation of the term Capital punishment as retributive justice.

Critically examine the Need for continuance of the capital punishment.


Give a way forward.

Introduction:

Capital punishment as theory of retribution justice focuses on the offence committed and just treatment of the individual, rather than prevention of crime. It asserts that blame is made effective through punishing persons who deserve unpleasant consequences on account of some wrongful act that they intentionally and willingly did.
Provision of Capital punishment: Article 21 of the Indian Constitution ensures the Fundamental Right to life and liberty for all persons. It adds no person shall be deprived of his life or personal liberty except according to procedure established by law.
Body

Need for capital punishment—

Appropriate Punishment is Imperative for Security in Society.
Deterrent effect of death penalty is one of the basic arguments forwarded by the retentionists.
Public opinion is in favour of the death penalty for certain heinous crimes, such as terrorism, rape, murder etc. The SC has reserved capital punishment for such ‘rarest of rare’ crimes only.
Present day society has not yet matured for this reform (removal of death penalty) and the community has not yet ripened to that stage.
In Dhananjoy Chatterjee v. State of West Bengal, the Supreme Court ruled that “imposition of appropriate punishment is the manner in which the courts respond to the society’s cry for justice against the criminals.
A critical examination of the need for continuance of capital punishment in India:

Ambiguity of rarest of the rare cases: In Jagmohan Singh vs State of Uttar Pradesh (1973) the Supreme Court affirmed the constitutional validity of the death penalty and should be awarded only in the “rarest of rare” cases. However, the judgments do not provide a clue as to what constitutes the 'rarest of the rare cases.
No evidence of its effectiveness: Scientific studies have consistently failed to find convincing evidence that the Capital punishment deters crime more effectively than other punishments.
Fallibility of Judgment in case of Capital Punishment: A judgment given by human beings based on evidence produced in courts, the possibility of human error cannot be ruled out. As human justice remains fallible, the risk of executing the innocent will never be eliminated.
Death Penalty discriminates between the privileged and the underprivileged: Justice Bhagwati in Bachan Singh’s (supra) case pointed out in his dissent that death penalty strikes most against the poor and deprived sections of society who cannot afford a competent lawyer.
Long delay in execution: Extensive delay in the execution of a sentence of death does not serve any kind of purpose and is sufficient to invoke Article 21 and demand its substitution by the sentence of life-imprisonment.
Reformative approach: Supreme Court has taken the view that “Reformative approach to 'punishment should be the object of criminal law”.
Moral Grounds: By allowing death penalty morally nothing is achieved except more death, suffering and pain. If the social values really mean that killing is wrong, then the society must abolish death penalty. Death penalty legitimizes an irreversible act of violence by the state.

Way Forward-

The Law Commission of India in its 262nd Report (August 2015) recommended that death penalty be abolished for all crimes other than terrorism related offences and waging war.
Measures like police reforms, witness protection scheme and victim compensation scheme should be taken up expeditiously by the government to prevent lapses and error in granting of capital punishment.
There is an increased rhetoric for capital punishment for rape, heinous crimes against women, trade and trafficking of women and narcotics. Such arguments for provisions of death penalty have strong rationale on moral and social grounds.
It must be retained for incorrigibles and hardened criminals but its use should be limited to the 'rarest of rare cases.
The courts may make use of death penalty sparingly, only in certain offences, with considerable grounds for justification of capital punishment.


Thursday, November 7, 2019

आईएएस के लिए :एक बार जरूर पड़े,जीवन बदल जायेगा 🎯🎯




-PRINCE।

अक्सर जो छात्र अभी ग्रेजुएशन में हैं या कही बाहर जाकर तैयारी नहीं कर पा रहे और वो आईएएस की तयारी शुरू करना चाहते हैं उनके मन में ढेरों सवाल होते हैं ? … आईएएस के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ेगा ? .. कैसे पढ़ना पड़ेगा ..?..कौन कौन सी बुक्स पढ़नी पड़ेंगी .? न्यूज़ पेपर और मैगजीन जरुरी है क्या ..? अगर हाँ तो कौन सी ..?… उनके लिए इस पोस्ट को मैंने तैयार किया है ..आशा है की हमेशा की तरह आपकी कुछ मदद करेगी :-

मैं आपको 10 टिप्स दे रहा हूँ जो आपको आईएएस की तैयारी में मदद करेंगी !👌

_*👉1 . आईएएस की तैयारी की शुरुआत NCERT की बुक्स से कीजिये .. उनका कोई भी विकल्प नहीं है ..NCERT आपका Base क्लियर करने के काम में आती हैं .. ऐसे छात्र जिनकी पृष्ठभूमि कला क्षेत्र से न रही हो ..उनके लिए ये सबसे अधिक महत्वपूर्ण है …NCERT को ख़त्म करने का टारगेट बनाइये और दो माह में इसे ख़त्म कर दीजिये .. इस दौरान आपको नोट्स नहीं बनानी हैं .. सिर्फ महत्वपूर्ण तथ्य जो आपको आगे सहायता प्रदान करेंगे उन्हें हाईलाइट करते हुए चलना है ! कम से कम चार विषय जिसमे इतिहास , भूगोल , राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र आदि की 6 से 12 तक की तो ख़त्म ही कर लीजिये !!*_

_*👉2 . जब NCERT ख़त्म हो जाये फिर आपको हर विषय की मुख्य किताब लेनी होगी …हर विषय के विशेषज्ञों की अलग अलग किताबे हैं… अब एक एक विषय को लीजिये और उसकी NCERT भी लीजिये फिर उसे पढ़कर नोट्स बनाते जाइये जिसमे NCERT की भी मदद लीजिये !! जब एक विषय पूरा हो जाये फिर दूसरा ले लीजिये और उसी दौरान पहले का रिवीजन करते जाइये .फिर तीसरी , चौथी आदि .इसी तरह प्रक्रिया आगे बढाइये .. !!*_

_*👉3 . आईएएस की तैयारी के दौरान सबसे महत्वपूर्ण है समाचार पत्र … आखिर आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों का पता होना चाहिए !! अब सवाल ये आता है की कौन सा समाचार पत्र ..? ..कई लोगों ने मुझसे कहा था कि सर हमारे यहाँ THE HINDU नहीं आता .. ऐसे भी बहुत लोग है जिन्हे अंग्रेजी में समस्या होती है … तो देखिये समाचार पत्र जरुरी नहीं कि THE HINDU ही हो ..अगर आपको नहीं मिल पा रहा या नहीं समझ आ रहा तो आप कोई भी एक राष्ट्रीय पेपर फॉलो कर सकते हो .. समाचार पत्र में मुख्य पृष्ठ पढ़ने के बाद , देश विदेश , अर्थव्यवस्था वाला पेज .. इसके बाद सीधे सम्पादकीय पृष्ठ पर जाइये , खेल और बाकि सरसरी निगाह से देख लीजिये !!*_

*👉4 . अब बारी आती है मासिक पत्रिका की ..कुछ लोग प्रतियोगिता दर्पण कहते हैं ..पर यहाँ पर मैं एक चीज कहना चाहूंगा कि अगर आप पीसीएस की तैयारी कर रहे हो तो  प्रतियोगिता दर्पण ठीक है पर आईएएस की तैयारी के लिए सिविल सर्विस क्रॉनिकल , सिविल सर्विसेज टाइम्स या फ्रॉन्टलाइन इनमे से किसी एक पत्रिका को नियमित फॉलो कीजिये जब तक आप सफल नहीं हो जाते तब तक ..किसी भी माह की पत्रिका छूट न पाये !!*

*👉5 . सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा हो या मुख्य परीक्षा इसमें UNSOLVED पेपर्स बहुत अहमियत रखते हैं … मैं कहता हूँ कि आप सब तैयारी शुरू करने से पहले ही UNSOLVED पेपर्स देख ले …इससे आपको आईएएस परीक्षा के प्रश्नों के स्वरुप का पता चलता है ..क्योकि इस परीक्षा में प्रश्नो का स्वरुप अन्य सभी BANK , SSC  आदि से भिन्न होता है !! इसलिए पेपर्स ले लेकर प्रश्नो के स्वरुप को ठीक तरह से समझ ले !!*

*👉6 . एक सबसे महत्वपूर्ण काम जो आपको पूरी तैयारी के दौरान करना है कि आप रोज किन्ही २ प्रश्नो को लेकर* _Answer राइटिंग कि प्रैक्टिस कीजिये ..वो प्रश्न किसी भी चीज से सम्बंधित हो सकते है ..विषय से या समसामयिक मुद्दे से … क्योकि आईएएस मुख्य परीक्षा में सफलता का एक मात्र आधार आपका उत्तर लेखन ही है !!_
_😊शेष 4 टिप्स अगले अंक में_

_*🙏🙏दोस्तों आईएएस में सफलता का एक ही फार्मूला है नियमित और विश्लेषणात्मक अध्ययन … यहाँ सिर्फ पढ़ना नहीं बल्कि आपको पता होना चाहिए कि किस तरह पढ़ना है …अगर आप सही दिशा में अध्ययन कर रहे हैं तो १० माह में भी सफल हो जायेंगे और अगर आप दिशाविहीन तैयारी कर रहे हैं तो १० वर्ष भी आप परिश्रम कर लें कुछ नहीं हासिल होने वाला…*_