
बहुत से छात्र या कुछ अभिवावक जिनके भाई या बहन अभी 12th में हैं हमसे पूछते हैं कि क्या sir अभी से NCERT या बुक्स से तैयारी प्रारम्भ कर देनी चाहिए ?हम कभी सलाह नहीं देना चाहेंगे कि कक्षा 12 या इससे कम के विद्यार्थी NCERT या अन्य किताबें अभी से पढ़नी शुरू करें ....क्योंकि कक्षा 12 में खुद किताबों और पढाई का इतना बोझ रहता है कि आप उसके साथ इसे मैनेज नहीं कर सकते और अगर जबरदस्ती दोनों तरह कि किताबें पढ़ने का प्रयास करेंगे तो यह आपके खुद के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है !.न्यूज़_पेपर_बनेगा_सर्वश्रेष्ठ_माध्यम...