बहुत से छात्र या कुछ अभिवावक जिनके भाई या बहन अभी 12th में हैं हमसे पूछते हैं कि क्या sir अभी से NCERT या बुक्स से तैयारी प्रारम्भ कर देनी चाहिए ?
हम कभी सलाह नहीं देना चाहेंगे कि कक्षा 12 या इससे कम के विद्यार्थी NCERT या अन्य किताबें अभी से पढ़नी शुरू करें ....क्योंकि कक्षा 12 में खुद किताबों और पढाई का इतना बोझ रहता है कि आप उसके साथ इसे मैनेज नहीं कर सकते और अगर जबरदस्ती दोनों तरह कि किताबें पढ़ने का प्रयास करेंगे तो यह आपके खुद के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है !
.
न्यूज़_पेपर_बनेगा_सर्वश्रेष्ठ_माध्यम -->
पिछले कुछ वर्षों से संघ लोक सेवा आयोग करंट अफेयर्स से बहुत ज्यादा प्रश्न पूछ रहा है ...और वर्ष 2016 की परीक्षा में तो यह आंकड़ा बहुत ऊपर पहुँच गया ! . ऐसी स्थिति में अगर आप अभी से न्यूज़ पेपर का अनुसरण आरम्भ कर देंगे तो जाहिर सी बात है इस एक साल में न सिर्फ आप बहुत सारा ज्ञान अर्जित कर लेंगे बल्कि न्यूज़ पेपर के अवयव के साथ परीक्षा के स्वरुप और आयोग की मांग को भी भली भांति जान लेंगे !
. अभी से आप प्रतिदिन किसी एक राष्ट्रीय स्तर का न्यूज़ पेपर फॉलो करना शुरू कर दीजिये ! हमारे भारत में क्या हो रहा है ? , विदेश में क्या हो रहा है ? .. सरकार की योजनाएं ..वैज्ञानिकों के अविष्कार .. नयी नीतियां ... पर्यावरण , कला एवं संस्कृति और भारत के साथ विदेशों के सम्बन्ध आदि बहुत सारे मुद्दे हैं जिनपर आपकी पैनी नजर होनी चाहिए .._आईएएस गुरू शरद_ और सबसे बड़ी बात सिर्फ इन मुद्दों को पढ़िए मत इनके बारे में इंटरनेट से जानकारी निकालने का प्रयास कीजिये ! लेकिन यह काम आप अपनी कक्षा वाली पढाई से अलग हटकर खाली समय में कीजिये .... जो समय आप वीडिओ गेम , सोशल मीडिया ( फेसबुक , व्हाट्सप्प ) या गॉसिप में बर्बाद करते हैं उसे बचाकर आप इसमें समय दीजिये ..... इससे न सिर्फ आपकी जानकारी बढ़ेगी बल्कि आपका बौद्धिक स्तर में भी बृद्धि होगी ! . न्यूज़ पेपर में सिर्फ आपको खबरे पढ़कर छोड़ नहीं देना है बल्कि उसका पोस्टमार्डम करना है कैसे ? ..एक टॉपिक लेकर मैं समझाता हूँ --उदाहरण के लिए एक खबर अपने पढ़ी """ टॉपिक है कि "" राजाजी नेशनल पार्क को NTCA द्वारा टाइगर रिज़र्व के रूप में अधिसूचित किया गया ..इस खबर से जो आपके मन में सवाल उठेंगे वह हैं कि .. NTCA क्या है ..? ... राजाजी नेशनल पार्क एवं उत्तराखंड कि मानचित्र में स्थिति .? ... इस देश में और कौन कौन से टाइगर रिज़र्व हैं ..? ... सबसे ज्यादा टाइगर किन किन राज्यों में पाये जाते हैं ..? ... इस समय भारत में कुल कितने बाघ है ..? .. टाइगर सरंक्षण के लिए भारत में कितनी योजनाएं चलायी जा रही हैं ..? ..आदि .. !! यानि एक खबर के बाद बाघ का किस्सा ख़त्म .. !! ...अब जरा सोचिये एक न्यूज़ पेपर से आप एक दिन में कितने विषयों कि तैयारी कर सकते हैं ..? और इन सभी प्रश्नों के उत्तर इंटरनेट में मौजूद हैं तो आपको अभी से किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी !! ... आशा है आप ठीक तरह से समझ गए होंगे ..क्योकि एक अधिकारी वाली विश्लेषणात्मक और विस्तृत सोच तो आपको अभी से विकसित करनी ही होगी ...!!💙💙✍🏻✍🏻✍🏻
0 comments:
Post a Comment