टीम आप आईएएस।
1 .अब कोई नयी किताब या मैगजीन ना खरीदे
2 .सभी सब्जेक्ट्स को 31 दिसंबर तक याद कर लें
3 .1 से 10 जनवरी के बीच पूरे सिलेबस का 2 बार रिवीजन कर लें
4 .अब तक जो टेस्ट दिए हैं उन पेपर्स का भी रिवीजन कर लें
5 .10 जनवरी से पहले कम से कम 10 फुल मॉक टेस्ट सॉल्व करें.जो सेक्शन के सवाल ना बने उस सेक्शन को अपनी बेसिक बुक/नोट्स से फिर से याद करें.
6 .परीक्षा से पहले CSAT के कम से कम 10 मॉक टेस्ट सॉल्व कर लें. जिस सेक्शन में दिक्कत हो उसके ज्यादा प्रैक्टिस सेट सॉल्व करें
7 .किसी भी सब्जेक्ट में अब कुछ नया ना पढ़ें. अब आपका दिमाग नए फैक्ट याद नहीं कर पायेगा
8 . MPPSC की तैयारी कर रहे दूसरे स्टूडेंट्स से दूर रहे.अब किसी को देखकर अपनी तैयारी को ना तो जज करें और ना ही अपने पढ़ाने का तरीका बदलें
9 . हर दिन कम से कम 7 -8 घंटे की नींद लें और पढाई का किसी भी तरह का कोई प्रेशर ना लें.
10 . अब अगले 15 दिन का ना तो कोई टाइम टेबिल बनाएं न कोई डेली टारगेट तय करें. बस एक अच्छा रूटीन फॉलो करें..और कुछ भी हो जाएँ किसी भी कारण से अपना रूटीन ना बदलें
11 . अगले 15 दिन में किसी भी नए आदमी से ना मिलें ना ही कोई नयी हॉबी/रेस्टोरेंट/मूवी देखें.कुल मिलाकर अगले 15 दिनों में दिमाग को किसी नयी चीज़ में ना लगाएं
12 . सबसे जरुरी बात- जितना संभव हो सके किसी दोस्त या रिश्तेदार से बात ना करें. केवल परिवार के सदस्यों या रूममेट्स से बात करें. क्योंकि इस समय ना तो आपको किसी क्रिटिक की जरुरत है और ही किसी सहारे की.
याद रखिये.........
‘MPPSC पढ़ाई से ज्यादा कॉमनसेंस का एग्जाम है’
और आपका कॉमनसेंस तब अच्छे से काम करता है
“जब आप खुश हों और आत्मविश्वास से भरे हों..
हमारे यूट्यूब चैनल आप आईएएस पर आपको बहुत सी वीडियोज मिल जाएंगी उन्हें एमपीपीएससी के लिए जरूर देखें।
0 comments:
Post a Comment