Thursday, November 7, 2019

लक्ष्य सिविल सेवा तो जरूर पड़े।





By-PRINCE


वैसे तो किसी भीड कम्पेटिटिव exam की तैयारी करना और उसमें पास होना इतना आसान नहीं हैं, हर वक़्त, हर समय, हर मोड़ पर अलग अलग कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। तैयारी कैसे करे इस बारे में तो आपने कई लोगों के अलग अलग विचार सुने होगे। लेकिन आपके दोस्त के नाते मैं यह चाहता हु की कुछ ऐसी बातें भी आपसे share करूँ जो आपकी इस संघर्ष यात्रा में आपकी शायद मदद कर पाए।

● ✍️आपको क्या, कब और कैसे करना हैं यह जल्द से जल्द डिसाइड कीजिए_

● ✍️पढ़ाई के वक़्त सिर्फ़ पढ़ाई कीजिए , दूसरी चीज़ों पर ध्यान न दे तो अच्छा हैं

● ✍️ किसी से उलझिए मत, इसका सिर्फ़ आपको ही नुक़सान होगा , अच्छे कॉन्सेंट्रेशन के लिए आपका मन शांत होना ज़रूरी होता हैं

● ✍️ negativity से दूर रहे, अपने फ़्यूचर के अच्छे एवं positive ख़्वाब देखिए

● ✍️अपने माता पिता की मेहनत की कमाई को सावधानी से ख़र्च कीजिए।

● ✍️ अपने दोस्त और रूम्मेट्स से अच्छा व्यवहार कीजिए , आपके इस तैयारी में उनकी भूमिका भी अहम हैं

● ✍️याद रखिए , कोई भी इग्ज़ैम क्लीर करने के लिए कोई फ़ॉर्म्युला या fixed स्ट्रैटेजी नहीं होती, जो mujhe सही लगता हैं वो शायद आपको ग़लत लगे या फिर इसके उलटा, इन शॉर्ट अपनी ख़ुद की स्ट्रैटेजी बनाइए और उसे फ़ॉलो कीजिए

● ✍️ये आपकी लड़ाई हैं और आपको ही जितनी हैं, jitna औरों पर rely करेंगे उतना ज़्यादा मुसीबत बढ़ेगी

● ✍️ तैयारी के वक़्त आपको नेगेटिव इन्फ़र्मेशन देने वाली दुखी आत्माओं से दूर रहे ।_

● ✍️ याद रखे , ये सिर्फ़ एक इग्ज़ैम हैं , सिर्फ़ एक इग्ज़ैम ! ये आपकी ज़िन्दगी नहीं हो सकती , जिस तरह आपने ज़िन्दगी के कई इम्तिहान पास किये हैं वैसे ही ये भी हो जाएगा । और हाँ , मुस्कुराना ना भूलें

👉अंत में कुछ पंक्तियां प्रस्तुत करना चाहता हूं

✍️ कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो जरा तबीयत से उछालो यारो

✍️ किसी की 4 दिन की जिंदगी 100 काम करती है किसी की 100 बरस की जिंदगी में कुछ नहीं होता

✍️🍁 इस पथ का उद्देश्य नही है , ☮️ शान्त भवन में टिका रहना ,किंतु पहुंचना उस सीमा तक जिसके आगे राह नहीं ....
टीम आप आईएएस

0 comments:

Post a Comment